CSK vs DC IPL 2021 Match 2 Net Sessions

CSK vs DC IPL 2021 Match 2 – आईपीएल सीजन 14 का दूसरा मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जाएगा. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. चेन्नई सुपर किंग्स का पिछले सीजन अच्छा नहीं गया वही दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स पिछले सीजन में फाइनल्स तक पहुंची थी. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ऋषब पंत कप्तानी करेंगे.

देखना ये है की आज गुरु जीतेगा या शिष्य. दोनों ही टीम के प्लेयर्स ग्राउंड में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए. दोनों टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पे एक वीडियो पब्लिश की जिसमे उनके प्लेयर्स प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ रहे है.

You May Also Like: CSK vs DC Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, Playing XI Updates, Pitch Report & Injury Updates For Match 2 – Apr 10th 2021

CSK vs DC Net Sessions

Chennai Super Kings Net Session

Delhi Capitals Net Session

हर किसी निगाहे सुरेश रैना पे होंगी क्युकी वह पिछली सीजन में बहार थे. दूसरी तरफ ऋषब पंत से लोगो को अछि बल्लेबाज़ी की उम्मीद है. दूसरी तरफ सबको इंतज़ार माहि के ग्राउंड में आने का. सिखर धवन भी बहतरीन फॉर्म में चल रहे है.

इस मैदान की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल है तो हम बड़े स्कोर की अपेक्षा कर सकते है. 

Exit mobile version