CBSE Board Exams Class Xth Cancelled, Class XIIth Postponed

CBSE Board Exams Class Xth Cancelled, Class XIIth Postponed

अभी अभी खबर आयी है की इस साल की CBSE Board 10th कक्षा की परीक्षा को COVID-19 के चलते रद्द कर दिया गया है. इतना ही नहीं 12th कक्षा के इम्तिहान को स्थगित कर दिया गया है. इस खबर की घोषणा खुद एजुकेशन मिनिस्टर Ramesh Pokhrial Nishank ने 14 अप्रैल 2021 (Wednesday) को की है. ये मीटिंग माननीय नरेंद्र मोदी जी के साथ हुई थी जिसके बाद  Ramesh Pokhrial Nishank ने ये घोषणा की.

COVID-19 के मामले बड़ी ही तेजी से बढ़ते जा रहे है. ऐसे में परीक्षा से बच्चो के जीवन को खतरा था. हर दिन इसके आकड़े बढ़ते जा रहे है. देश में इस समय कोरोना की तीसरी लेहेर चल रही है. जिसके चलते रोज़ाना 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे है. और रोजाना मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.

CBSE Board Exams Cancelled, Postponed Notice

ये भी पढ़ें – दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फू (Night Curfew)

इस खबर के आते ही बाकि मंत्रियों की भी प्रक्रिया सामने आने लगी.

Exit mobile version