अभी अभी हमारे सूत्रों से खबर मिली है के अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भी कोरोना हो गया है. कोरोना की पकड़ बॉलीवुड में भी खूब पहुंच चुकी है. अमीर खान, रणबीर कपूर, अलिअ भट्ट और कार्तिक आर्यन जैसे बॉलीवुड सितारे भी भी हाली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म राम सेतु की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया की वो कोरोना पोस्टिव हो गए है. फ़िलहाल अभी उन्होंने अपने आपको होम क्वारंटाइन कर लिया है.
ये भी पढ़ें – श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) की जीवनी | Wikipedia, Biography in Hindi
Akshay Kumar ने ट्वीट कर दी जानकारी
अक्षय कुमार ने ट्वीट करके ये जानकारी दी. उन्होंने ये भी कहा जो भी उनके कांटेक्ट में आया है वो अपना खयाल रखे. अक्षय वैसे बहुत फिट है. वह हर दिन वयायाम भी करते है. अक्षय कुमार आने वाली मूवीज और शूटिंग्स होल्ड कर दी गयी है.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2021
राम सेतु मूवी की शूटिंग मढ़ आइलैंड में चल रही थी. ये शूट 9 अप्रैल तक होना था. मढ़ आइलैंड का ये शूट होल्ड कर दिया गया है. इसके बाद अक्षय कुमार को मुंबई आना था शूट के लिए, जिसके लिए अब कोई और डेट निकलेगी.
दुनिया भर में अक्षय के बहुत सारे फैंस है जो उनके लिए जल्दी स्वस्थ होने की प्राथना कर रहे है. हम आशा करते है मिस्टर खिलाडी जल्दी ठीक होकर दुबारा शूटिंग के लिए पहुंचेंगे.
भारत में इस समय कोरोना की दूसरी लेहेर चल रही है. जिसकी चपेट में सब आ रहे है. चाहे वो कोई आम आदमी हो या कोई ख़ास. बीती रात देश में कोरोना के 93249 नए मामले सामने आये. ऐसे में आप सब अपना ख्याल रखें. और मास्क के बिना बाहर न निकलें. और सरकार द्वारा दी गयी सभी गिडलिनेस का पालन करें.